(अकबर रोड हटमेंट, नई दिल्लीय)
डी जी एस एंड डी सहित आपूर्ति प्रभाग के भुगतान एवं लेखांकन का कार्य विभागीकृत लेखांकन पद्धति के तहत मुख्यत लेखा नियंत्रक कार्यालय (आपूर्ति प्रभाग) द्वारा किया जाता है। देश के विभिन्नक स्थापनों में स्थित 9 सी डी डी ओ एवं 16 गैर सी डी डी ओ के संबंध में आंतरिक लेखा परीक्षा का कार्य भी किया जाता है।
दर संविदा के आधार पर क्रय के लिए आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान के कार्य को 1 जनवरी, 2014 से विकेंद्रीकृत किया गया है तथा इसके तहत नई दिल्लीा स्थित सी सी ए (आपूर्ति) मुख्यािलय एवं कोलकाता, मुंबई एवं चेन्न ई स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्य1म से भुगतान की बजाए उनके संबंधित भुगतान एवं लेखा कार्यालयों के माध्यम से इंडेंटर अर्थात आर्डर देने वाले प्राधिकरण द्वारा सीधे भुगतान किए जाने का प्रावधान किया गया है।

 
                            India - UK Comprehensive Economic and Trade Agreement (CETA)
 India - UK Comprehensive Economic and Trade Agreement (CETA)