भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में आपका स्वागत है : 91-11-23062261
सीपीएसई बोर्ड स्त र के अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में पीईएसबी / एसीसी द्वारा जारी दिशा-निर्देश – वाणिज्य विभाग में नोडल अधिकारी की नियुक्ति

सं: ए-12022/4/2011-स्‍था-IV

भारत सरकार

वाण्ज्यि एवं उद्योग मंत्रालय
वाणिज्‍य विभाग
उद्योग भवन, नई दिल्‍ली
दिनांक: 28 फरवरी 2017

सेवा में

सीजीओ काम्‍प्‍लेक्‍स, ब्‍लाक 14 (5वां तल)

सीजीओ काम्‍प्‍लेक्‍स, लोधी रोड,

नई दिल्‍ली – 110003

विषय: सीपीएसई बोर्ड स्‍तर के अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में पीईएसबी / एसीसी द्वारा जारी दिशा-निर्देश – वाणिज्‍य विभाग में नोडल अधिकारी की नियुक्ति

महोदय,

मुझे उपर्युक्‍त विषय पर इस विभाग के दिनांक 21 अगस्‍त 2015 के समसंख्‍यक पत्र का उल्‍लेख करने और यह सूचित करने का निदेश हुआ है कि इस विभाग के श्री रजनीश, संयुक्‍त सचिव को इस विभाग के तहत सीपीएसई में बोर्ड स्‍तरीय नियुक्ति के संबंध में इस मामले में नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्‍त किया गया है । उनका विवरण निम्‍नलिखित है:-

श्री रजनीश, आईएएस (हि.प्र. 1997)

संयुक्‍त सचिव

वाणिज्‍य विभाग

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

कमरा संख्‍या 132, उद्योग भवन,

नई दिल्‍ली – 110011

दूरभाष संख्‍या: 23062166

ईमेल: jsadmin-doc@gov.in

भवदीय,

(महेन्‍द्र चौधरी)

अवर सचिव, भारत सरकार

दूरभाष सं. 23061933